कन्नड़ फिल्मों सुपरस्टार यश (Superstar Yash) का जलवा इन दिनों दुनियाभर में छाया हुआ है.
पिछले ही दिनों रिलीज हुई उनकी फिल्म 'केजीएफ चैप्टर 2 (KGF Chaprer 2)' हर दिन पूरी दुनिया में कमाल दिखा रही है.
बॉक्स ऑफिस पर यश की आंधी थमने का नाम नहीं ले रही है. इसी बीच अब यश और 'केजीएफ' के फैंस के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है.
इस फिल्म ने कमाई के मामले में सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. इसी के साथ यह फिल्म ओटीटी पर दस्तक देने जा रही है.
हाल ही में आई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसे अमेजॉन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम किया जाने वाला है.
जी हां, 'केजीएफ चैप्टर 2' अब प्राइम वीडियो पर फैंस देख सकते हैं. हालांकि, इसमें एक ट्वीस्ट है.
इसे अमेजॉन पर देखने के लिए सिर्फ सब्सक्रिप्शन ही काफी नहीं होगा. बल्कि इसके अलावा भी आपको पैसे खर्च करने होंगे.
प्राइम वीडियो के अर्ली एक्सेस रेंटल मॉडल के तहत फैंस फिल्म को 199 रुपए देकर घर पर बैठे सीधे प्राइम पर देख सकते है फिर चाहे यूजर्स प्राइम के सदस्य हों या ना हों.