कन्नड़ फिल्मों के सुपरस्टार यश (Superstar Yash) की फिल्म 'केजीएफ चैप्टर 2 (KGF Chapter 2)' की आंधी थमने का नाम ही नहीं ले रही है.
फिल्म को लेकर जबरदस्त क्रेज सिर्फ भारत में ही नहीं, बल्कि दुनियाभर में देखने को मिल रहा है.
ऐसे में फिल्म हर दिन अपने नाम कोई न कोई नया रिकॉर्ड कर रही है. अब एक बार फिर से फिल्म ने इतिहास रच दिया है.
दिलचस्प बात तो यह है कि 'केजीएफ चैप्टर 2' ने भारत में नहीं, बल्कि साउथ कोरिया में वो कमाल कर दिखाया है जो इससे पहले बड़ी से बड़ी फिल्में नहीं कर पाईं.
कमाई के मामले में तो फिल्म दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर अपनी सफलता का परचम लहरा चुकी है.
इसी साथ यह पहली ऐसी कन्नड़ फिल्म बन गई है, जिसे दक्षिण कोरिया में दिखाया गया है.
बता दें कि कोरोना महामारी के बाद यह सियोल में प्रदर्शित होने वाली पहली भारतीय फिल्म भी बन चुकी है.
ऐसे में फिल्म के नाम अब एक और रिकॉर्ड दर्ज हो चुका है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यश की फिल्म के प्रदर्शन में भारत, बांग्लादेश और नेपाल के कई दर्शन इस फिल्म की स्क्रीनिंग में शामिल हुए थे.