दिल्ली जाने वाली गोएयर की फ्लाइट में बम होने की सूचना के बाद सोमवार को श्रीनगर में रोक दी गई।
पुलिस के मुताबिक, किसी अनजान शख्स ने फोन पर बम होने की सूचना दी थी। जिसके बाद सुरक्षाकर्मियों ने पूरे विमान की तलाशी ली।
हालांकि विमान के अंदर बम नहीं मिला।
कश्मीर पुलिस के IG विजय कुमार ने बताया कि हमने पूरे विमान को चेक कर लिया है, इसमें बम जैसा कुछ भी नहीं मिला।
पुलिस फोन कॉल की भी जानकारी जुटा रही है।
हालांकि नंबर बंद मिला।
पुलिस मामले की जांच कर रही है।
एयरपोर्ट पर सब कुछ सामान्य है।